Friday, 13 January 2017

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए


सरसो का तेल खाए (बिना रिफाइंड कच्ची घानी का)
सेंधा नमक खाए

चाय
चीनी मैदा बन्द


लौकी
तोरी रोज एक समय खाए


1 महीने लोकी का जूस 1 कप काला नमक 6 7 तुलसी की पत्ती डाल कर बनाए

और खाली पेट पिए




अनार का जूस सुबह पिए ब्लोकेज खोल देता हे। रोज ले 1 साल तक।या
400 ग्राम गाजर
50 ग्राम पत्तागोभी
1/2 शिमला मिर्च
तीनो का जूस लेने से भी ब्लोकेज खुल जाते हैं।
नारियल पानी नीबूं के साथ शाम को ले।जोड़ो में दर्द हे तो दोपहर को ले।
राजेन्द्र अग्रवाल

No comments:

Post a Comment