Saturday, 14 January 2017

त्वचा एलर्जी को दूर करने के कुछ घरेलू नुस्खे:--

स्किन एलर्जी कई कारणों की वजह से हो सकती है। भले ही वह सूरज, कपड़े या फिर सब्जियों के दा्रा हो। स्किन बहुत संवेदनशील होती है इसलिए उस पर इन सब चीजों का असर बहुत जल्दी पड़ता है। वैसे तो यह समय के साथ अपने आप ठीक हो जाती है, पर इस समय इसका ख्याल रखना भी जरुरी हो जाता है।
एलर्जी दूर करने के घरेलू उपचार
तेल लगाएं
-------------------
त्वचा पर गरम नारियल तेल लगाएं और रातभर ऐसे ही लगा रहने दें। यह एलर्जी वाली खराब त्वचा को साफ कर के निकाल देता है और साथ में यह एंटी बैक्टीरियल भी होता है। इसके अलावा आपको सूती कपड़े भी पहनने चाहिये।
नीम पेस्ट
-----------------
नीम एंटी बैक्टीरियल होती है इसलिए यह किसी भी त्वचा संबधित बीमारी को दूर कर सकती है। एलर्जी को ठीक करने के लिए नीम की पत्तियों को 6-8 घंटे के लिए पानी में भिगो कर पीस लें। इसको त्वचा पर लगा कर 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से नहा लें।
नहाएं
--------------
यह एक प्रकार का घरेलू नुस्खा है, जिससे स्किन एलर्जी बिल्कुल ठीक हो जाती है। गरम पानी से नहाने से बचना चाहिये क्योंकि इससे और भी ज्यादा बेचैनी, जलन और खुजली पैदा हो सकती है। वहीं पर ठंडा पानी एलर्जी से राहत दिलाता है। इसलिए ठंडे पानी से ही नहाएं।
नींबू का रस
----------------------
एलर्जी वाली जगह पर रुई से नींबू का रस लगाएं। इसके अलावा नींबू के रस को आप नारियल तेल में मिला कर भी लगा सकती हैं। इसको लगा कर पूरी रात ऐसे ही रहने दें।
पानी
------------
खूब सारा पानी पिएं। पानी पीने से शरीर की सारी गंदगी पेशाब बन कर बाहर निकल जाती है। यह स्किन एलर्जी का एक प्राकृतिक इलाज है।
पोस्ता दाना
------------------
मिक्सर में पोस्ता दाना ग्राइंड करें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को एलर्जी वाली त्वचा पर लगाए, जिससे यह ठीक हो जाए।
अगर एलर्जी है तो ये मत करिए
1. जिस साबुन का आप नियमित रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका इस्तेमाल करना बंद कर दें। साबुन के कारण त्वचा रूखी हो जाती है और खुजली बढ़ जाती है।
2. शरीर को खुली हवा लगने दें।
3. त्वचा में खुजली न करें।
4. रोज नहाएं। कोई भी उबटन लगाये साबुन न लगाये ।
श्री राजीव दीक्षित जी
राजेंद्र अग्रवाल

No comments:

Post a Comment