Tuesday, 20 October 2020

मुख्य मंडल का सौंदर्य - Beauty of Face

 *मुख्य मंडल का सौंदर्य*


 लगभग एक चम्मच सरसों को दूध में पीस लें इस को प्रतिदिन रात्रि में सोते समय मुख्य मंडल पर लगाएं।सुबह उठकर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।  इससे इसके प्रयोग से चेहरे के काले दाग और धब्बे दूर हो जाएंगे तथा मुख्य मंडल सुंदर होकर खिल उठेगा अपने मुख्य मंडल के सौंदर्य को निखारने के लिए स्त्रियों को अवश्य प्रयोग करना चाहिए ।कम से कम 2 सप्ताह लगाएं

No comments:

Post a Comment