*बवासीर के मस्से*
सुहागा फुलाया हुआ और लाहौरी नमक जिसे सेंधा नमक भी कहते हैं दोनों को आधा कप पानी में खूब घोटकर बारीकी से अच्छी प्रकार एक जान हो जाने पर 15 ग्राम नारियल का तेल मिलाकर फिर से घोंटें और उसके बाद शीशीमें भर ले ।माचिस की काड़ी में रुई फंसा कर उसमें तेल लगाकर इसे लगाएं या लगवाए। 1 सप्ताह में मस्सों का नाम भी नहीं रहेगा
No comments:
Post a Comment