पैरों की उंगलियों में फंगस
बरसात में अक्सर पैरों की उंगलियों में फंगस हो जाती है जिसे लोकल भाषा में कंदरी बोलते हैं इसे घरेलू उपचारों से ठीक किया जा सकता है मेहंदी पाउडर को घोलकर लगाने से फंगस ठीक हो जाती है मेहंदी और हल्दी का लेप मिलाकर लगाने से पैरों की फंगस ठीक हो जाती है और सरसों का तेल गर्म कर लगाने से भी फंगस ठीक हो जाती है सरसों का तेल हल्का सा गर्म करके दिन में तीन चार बार लगाने से फंगस ठीक होने लगता है। बाद में घमोरियों का पाउडर लगाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment