Tuesday, 20 October 2020

पैरों की उंगलियों में फंगस - Fungus in toes

 पैरों की उंगलियों में फंगस


 बरसात में अक्सर पैरों की उंगलियों में फंगस हो जाती है जिसे लोकल भाषा में कंदरी बोलते हैं इसे घरेलू उपचारों से ठीक किया जा सकता है मेहंदी  पाउडर को घोलकर लगाने से  फंगस ठीक हो जाती है  मेहंदी और हल्दी का लेप मिलाकर लगाने से  पैरों की फंगस ठीक हो जाती है  और सरसों का तेल गर्म कर लगाने से भी फंगस ठीक हो जाती है सरसों का तेल हल्का सा गर्म करके दिन में तीन चार बार  लगाने से फंगस ठीक होने लगता है। बाद में घमोरियों का पाउडर लगाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment