*चश्मा छुड़ाने के लिये*
बादाम गिरी 100 ग्राम
बड़ी सौंफ 100 ग्राम और
कूजा मिश्री 100 ग्राम लेकर बारीक चूर्ण बनाकर किसी कांच के बर्तन में रख लें ।।
रात में सोते समय 10 ग्राम की मात्रा में ढाई सौ ग्राम दूध के साथ 40 दिन तक निरंतर लेते रहने से दृष्टि इतनी तेज जाती है कि चश्मे की आवश्यकता ही नहीं रहती इसके अतिरिक्त दिमागी कमजोरी दिमाग की गर्मी दिमागी फितूर बातों को भूल जाने की बीमारी भी दूर हो जाती है ।
बच्चों को आधी मात्रा दें ।
पूर्ण लाभ के लिए दवा सेवन के 2 घंटे बाद तक पानी ना पिए ।
कूजा मिश्री ना मिले तो साधारण मिश्री का प्रयोग कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment