Wednesday, 22 January 2020

एलर्जी नाशक का देशी नुस्खा

एलर्जी नाशक का देशी नुस्खा

250 ग्राम  गुड
अदरक 25 ग्राम
 हल्दी 15 ग्राम
 काली मिर्च पांच  दाने


 *विधि*
 सबसे पहले हल्दी और काली मिर्च को अलग-अलग पीस लें। अदरक को  बारीक किस लें फिर सब को गुड़ में मिलाकर अग्नि पर पकाएं ।
जब अवलेह  जैसा  बन जाए अर्थात गाढा हो जाए तब उतार ले। प्रतिदिन एक-एक चम्मच तीन बार खिलाएं 1 या 2 दिन में एलर्जी का प्रभाव से समाप्त हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment