Wednesday, 22 January 2020

दाँतों मे दर्द, मसूड़ों मे दर्द अथवा सूजन की समस्या

दाँतों मे दर्द, मसूड़ों मे दर्द अथवा सूजन की समस्या से राहत पाने के लिए आप एक गिलास पानी मे तीन से चार अमरुद के पत्ते उबाल ले, ठंडा होने  दें, ज़ब पानी गुनगुना रह  जाए, तो इसे छान ले, तथा नमक मिलाकर कुल्ले करें,, आपका ज़रूर लाभ होगा।

No comments:

Post a Comment