Saturday, 25 January 2020

चेचक ,कि छोटी माता या चिकन पॉक्स की समस्या होने पर - Chickenpox

चेचक ,कि छोटी माता या चिकन पॉक्स की समस्या होने पर

कोशिश करें कि कहीं से अपामार्ग की जड़ मिल जाए। अपामार्ग का पौधा एग्रीकल्चर  डिपार्टमेंट या नर्सरी में मिल सकता है तो अपामार्ग की जड़ और खाने की हल्दी दोनों को बराबर मात्रा में पीस के और चंदन जैसा उसके हाथ पैर के सारेें नाखूनों पर लगा दो तो चेचक होने की सम्भावना समाप्त हो जाएगी।या सत्यानाशी पौधे का पत्ता कोई जानकार बता देगा 1 पत्ता एक लेकर थोड़ा-सा गुड़ मिलाकर उसको खिला दें   तो चेचक निकलते निकलते रुक जाएगी,शांत हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment