Wednesday, 22 January 2020

खर्राटों की समस्या से मुक्ति

*खर्राटों की समस्या से मुक्ति*

 खर्राटों की समस्या से मुक्ति पाने के लिए बेहद सरल घरेलू उपाय प्रस्तुत है
सामग्री
 एक छोटी चम्मच हल्दी
एक चम्मच शहद व एक गिलास गुनगुना  जल
आधा चम्मच हल्दी  को गुनगुने जल में घोल देवें  और उसी में 1 बड़े चम्मच शहद मिला दे ,
 इसे सोते समय पी जावे  व सुबह उठने के बाद पुनः इसी प्रयोग को   दोहराएं।3 से 4 दिनों में खर्राटों की समस्या में लगभग 50% आराम मिलेगा और इस उपचार को तब तक करते रहे जब तक आप को पूरी तरह से खर्राटों से  निजात नहीं मिल जाती ।

No comments:

Post a Comment