Wednesday, 22 January 2020

छपाकि, शीत पित्ती ,पित्ती उछलना

*छपाकि, शीत पित्ती ,पित्ती उछलना*

नागकेसर जो की पंसारी  के यहां  मिल जाती है , का चूर्ण बना लें। इस आधा चम्मच चूर्ण  को एक चम्मच शहद में मिलाकर सुबह-शाम 15 से 20 दिन तक खिलाएं पुरानी से पुरानी शीत जड़  से समाप्त हो जाएगी लेकिन इसके साथ में परहेज बहुत जरूरी है पहली बार पेट को साफ रखें यदि बदहजमी हो तो आधा लीटर  गर्म  पानी में 6 ग्राम नमक डालकर उल्टी कर ले ।यदि कब्ज हो तो जुलाब ले ।
 *परहेज* बैगन गुड़  तेल खटाई लाल मिर्च अचार मछली और गोश्त ना खाएं ।

No comments:

Post a Comment